
झांसी।झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन पंजीकृत झांसी के सत्र 2020 -2022 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव एडवोकेट अतुलेश सक्सेना चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित चुनाव प्रक्रिया के सभी पदों पर एक ही नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध पदाधिकारी विजयी घोषित किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु लक्ष्मीकांत वर्मा उपाध्यक्ष अमरीश सक्सेना ,विजय खन्ना, लगातार तीसरी बार सचिव पद पर बृजेंद्र यादव , को संयुक्त सचिव आशुतोष शर्मा ,सह सचिव परवेज खान, कोषाध्यक्ष सी ए निमेष खन्ना, जनसंपर्क अधिकारी अरविंद तिवारी, ऑडिटर सुदर्शन शिवहरे। कार्यकारिणी सदस्य में मधुर वर्मा, राजीव खत्री, सुनील शर्मा ,जय किशन प्रेमानी, रोहित अग्रवाल, संजय साहू, मनमोहन मनु, अशोक सेन पाली, डॉ श्रीधर शुक्ला को चुना गया ।चुनाव परिणाम घोषणा के पश्चात चुनाव अधिकारी एडवोकेट अतुलेश सक्सेना द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति दिखाई है आशा करता हूं कि एसोसिएशन को गति देने में भी सभी इसी प्रकार से सहयोग करते रहेंगे ।जिससे कि झांसी में क्रिकेट को बढ़ावा मिल सकेगा, क्योंकि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयास व मेहनत से आज कई खिलाड़ी प्रदेश की क्रिकेट टीम में सहभागिता दे रहे हैं। अंत में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक हरिमोहन बंसल और आरके कपिल ने सभी क्लबों के प्रतिनिधि और आजीवन सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal