ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
कानपुर में लोमहर्षक घटना को कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त दुर्दात अपराधी, 05 लाख के इनामी विकास दुबे व उसके गुर्गों की तलाश में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में जनपद मीरजापुर में स्थान-स्थान पर सघन चेकिंग व दबिश अभियान चलाया जा रहा है।
कुख्यात/ दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे व उसके गुर्गो की तलाश में जनपद मीरजापुर की मध्य प्रदेश प्रान्त की सीमा जरखुर बार्डर व हनुमना बार्डर पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही है,हर संभावित जगहों, होटलों पर छापेमारी की जा रही है, चेकिंग /छापेमारी के लिए 24 घण्टे के रोटेशन में क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व ड्यूटी लगायी गयी है,अपराधी छद्म रुप में भी जा सकता है, इसके लिए विशेष सर्तकता से प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की जा रही है,संभावित स्थल जैसे चुनार, विन्ध्यांचल,मीरजापुर के होटलों की चेकिंग व छापेमारी की जा रही है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal