
ग्राम विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह ने सहायता राशि प्रदान की।
दृष्टिबाधित क्रिकेटर चंदन कुमार को 10000 की सहायता राशि प्रदान की।
शक्तिनगर। सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में दृष्टिबाधित राष्ट्रीय क्रिकेटर चंदन कुमार को खेल-सामग्री खरीदने हेतु चिल्काटांड ग्राम विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह ने 10000 रुपए की सहयोग राशी भेंट किया। कुछ दिन पूर्व जिला अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर म्योरपुर बीडीओ राकेश पांडेय ने दृष्टिबाधित क्रिकेटर चंदन कुमार से मुलाकात किया था और मदद का आश्वासन दिया था।
दृष्टिबाधित क्रिकेटर चंदन कुमार एक प्रतिभावान क्रिकेटर हैं और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं व पुरस्कार जीते हैं। चंदन कुमार की परिवारिक स्थिति बहुत सुदृढ़ नहीं है जिससे वह क्रिकेट के किट खरीद सकें और अभ्यास करके खेल में निखार ला सकें। परिवार की दो वक्त की रोटी के लिए दृष्टिबाधित क्रिकेटर चंदन कुमार को लाई-चन्ना बेचना पड़ रहा है। दृष्टिबाधित क्रिकेटर चंदन कुमार अपनी गरीबी से लड़ रहे हैं और गरीबी के कारण प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभा दम तोड़ रही है। ऊर्जांचल के विभिन्न मीडिया बंधुओं व युवा समाजसेवियों ने अपने माध्यम से चंदन कुमार की कहानी को उजागर किया और अब लोगों द्वारा दृष्टिबाधित क्रिकेटर के मदद के लिए हाथ उठने लगे हैं।
चिल्काटांड ग्राम विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह के कानों तक जब दृष्टिबाधित क्रिकेटर चंदन कुमार की उदासीनता की कहानी पहुंची तो तत्काल आला अधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराई और क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजीत कुशवाहा के साथ क्रिकेटर चंदन कुमार के घर पहुंच कर ₹10000 की सहायता राशि खेल सामग्री खरीदने हेतु उपलब्ध कराई। ग्राम विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह ने सभी मीडिया बंधुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी खेल प्रतिभा को दम तोड़ने नहीं दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal