पनारी/सोनभद्र। ओबरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल के टोला थर्री से थर्री घाट तक संपर्क मार्ग निर्माण का नारियल फोड़कर उद्घाटन ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड़ ने किया।
ओबरा विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस संपर्क मार्ग को बन जाने से पुसरेव,गरदा,घोड़ाघाट,पटवाटोला,खैरहवा,महुवरिया आदि टोलों के ग्रामीणों का आवागमन आरंभ हो जाएगा।
अभी तक इन गांव के ग्रामीणों को आवागमन हेतु कोई साधन ना ही कोई सुविधा और ना ही कोई संपर्क मार्ग था। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित एंबुलेंस अभी तक गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं, इस संपर्क मार्ग को बन जाने से ग्रामीणों का आवागमन आरंभ हो जाएगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रभु नारायण खरवार, जमुना यादव ओम प्रकाश शर्मा जी और पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन और जेई व गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal