लॉक डाउन के बाद तीन गुना महंगा हुआ टमाटर

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा सहित आश्रम मोड़,लीलासी किरबिल आदि सब्जी के फुटकर दुकानों पर लॉक डाउन के बाद टमाटर 20 रुपये किलो से बढ़ कर 60 रुपये भिंडी,लौकी ,बोड़ा नेनुआ 15 रुपये से बढ़ कर 40 रुपये हो गया है।दुकानदार, सुरेश,मुकेश,मान मति ने बताया कि हम लोग दूधी मंडी से सब्जी लाते है सब्जी और खुद का भाड़ा बहुत ज्यादा पड़ता है।यह सब जोड़ कर हम लोग उचित दाम पर ही बेच रहे है। वही ग्राहक बबलू,सोनू,सतेंद्र,राजा ने बताया कि सब्जी की कीमत आसमान छू रहा है ऐसे में जो सब्जी एक टाइम के लिए प्रयोग करते थे।उसे दो बार बनाते है।

Translate »