श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को  20  योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है-सरजू राम

सोनभद्र। अपर श्रम आयुक्त विन्ध्यांचल मण्डल, पिपरी सोनभद्र सरजू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को लगभग 20 विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है। किन्तु योजनाओं का हितलाभ वहीं श्रमिक प्राप्त कर सकते हैं, जो समय-समय पर अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराते रहें तथा अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाते का विवरण अपने पंजीयन में ऑनलाईन अपडेट कराते रहें। वर्तमान समय में पूरे देश में कोविड-19 या नोवेल कोरोना वायरस की महामारी फैली हुयी है, जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों के लिए काम पर जाना मुश्किल हो गया, जिसके कारण उनकी दैनिक आवश्यकताओं यथा भोजन, दवाइयां एवं नित्य प्रति प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को क्रय करने की अत्यन्त कठिनाई उत्पन्न होने की संभावना है। ऐसी स्थिति मेंं मा0 मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश के द्वारा ऐसे श्रमिकों को सहयोग प्रदान किये जाने की घोषणा किये जाने की प्रबल संभावना है तथा यह सहायता श्रमिकों के खातों में सामूहिक रूप से अंतरण विधि द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि मीरजापुर मण्डल में सोनभद्र जिले में 1 लाख 5 हजार 132, मीरजापुर में 78 हजार 56 तथा भदोही में 32 हजार 852 निर्माण श्रमिकगण पंजीकृत हैं। किन्तु इनमें से बहुत कम श्रमिकों के द्वारा नवीनीकरण कराया गया है और उनमें से भी बहुत कम श्रमिकों के द्वारा अपना बैंक खाता एवं आधार कार्ड का विवरण अपने पंजीयन के साथ दर्ज कराया गयाहै। ऐसी स्थिति में उन्हीं श्रमिकों के खातों में सहायता धनराशि अंतरित की जा सकेगी, जिनके पंजीयन अद्यतन नवीनीकृत होंगें और पंजीयन में आधार कार्ड एवं बैंक खाते ऑनलाईन अपडेट होंगें। उन्होंने बताया कि जिले श्रमिकगण निकटतम श्रम कार्यालय अथवा निकटतम जन सेवा केंद्र में शीघ्रातिशीघ्र जाकर अपने-अपने पंजीयन का नवीनीकरण यदि अभी तक न हुआ हो तो नवीनीकरण करा लें तथा पंजीयन के साथ बैंक खाता एवं आधार कार्ड ऑनलाईन अपडेट करा लें। यदि बैंक खाता आधार से लिंक न हो तो आधार से लिंक करा लें। सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील किया गया है कि यह कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र करा लें ताकि वे दिये जाने वाले किसी भी सहयोग से वंचित न रह जायें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »