बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद) बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मनरू टोला मे ग्राम पंचायत त्रिशूली के दुस्यनी दामर से ओवरलोड बालू लेकर आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग अच्छा था कि अनियंत्रित होकर ट्रक राकेश के घर के बाउंड्री वॉल को तोड़ती पलट गई। आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ से डंप बालू लेकर यूपी के मनरूटोला म्योरपुर मार्ग से ओवरलोड बालू लेकर फराटे भर्ती हुई चलती हैं। ओवरलोड व तेज रफ्तार के कारण आए दिन घटना होती रहती हैं। मगर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इससे पहले ग्रामीण लोगों द्वारा ओभर लोड ट्रक बन्द कराने के लिए प्रसासन से मांग कीये थे मगर कोई कार्यवाही नहीं कीया गया।

Translate »