ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
बारिश के मौसम के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन संवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने व पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए क्षेत्राधिकारी आपरेशन व प्र0नि0 मड़िहान द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पटेहरा, शेरवा, गढ़वा, अमोई में सघन काबिंग की गयी, इस दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी, एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी। उक्त काबिंग में चौकी प्रभारी धौरहा, चौकी पटेहरा, सहित पर्याप्त संख्या में पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal