शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खण्ड घोरावल कार्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा डीजल,पेट्रोल के लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति के नामित ज्ञापन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ के द्वारा घोरावल ब्लॉक पर बीडीओ घोरावल को ज्ञापन दे सरकार से तेल के बढे दाम वापस लेने की मांग की। और कहा कि पूरे देश के अंदर डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को वापस लेने की बात लगातार कांग्रेस कह रही है वर्तमान जो देश के हालात हैं जहां हर व्यक्ति कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है आम जीवन व्यतीत करना काफी कठिन हो चुका है, करोड़ों के रोजगार जा चुके हैं,किसानी का समय है, वर्तमान समय में सरकार द्वारा बेतहाशा वृद्धि करना यह सीधे-सीधे आम जनमानस के हितों के विपरीत है। किसानों की आमदनी भी काफी कम हो चुकी है उनको खेती से कमाई भी नहीं हो पा रही है इस स्थिति में डीजल का दाम इतना ज्यादा बढ़ जाना उनके ऊपर एकत्रित बड़ा भार है हमारे देश का किसान हमें अन्न पहुंचाता है इन सब बातों को सरकार को ध्यान में रखना चाहिए। डीजल पेट्रोल का बढ़ा दाम रोजमर्रा की चीजों को महंगा कर देगा वर्तमान समय की महामारी में अतिरिक्त भार लेने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति नहीं है इसको देखते हुए सरकार को तत्काल प्रभाव से बढ़ी कीमतों को वापस कर लेना चाहिए। ज्ञापन देने के दौरान नामवर सिंह कुशवाहा, बंशीधर देव पांडेय, पंकज मिश्रा, रामबली देव पांडेय, रविशंकर त्रिपाठी, राहुल सिंह, रामप्यारे, मोहन लाल वियार, सेराज हुसैन, प्रिंस पांडेय, आशु पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal