खलियारी/सोनभद्र। पेट्रोल – डीजल के मूल्य में हो रहे बेतहाशा मूल्यवृद्धि से आहत होकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन शनिवार को प्रदीप तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवा सोनभद्र को ई0 जितेंद्र कुमार पासवान जिलाध्यक्ष रा0 गा0 पं0 राज संगठन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिया ।
मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में की जा रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि आम जनता किसानों एवम् मध्यमवर्ग के लिए कष्टदाई है,लाक डाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगाने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों बार बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानी दी है, इस तरह वर्तमान भारत सरकार मूल्यवृद्धि कर करीब १८००००० करोड़ रूपए कमा लिया है। पिछले साढ़े तीन महीनों में भा ज पा सरकार ने डीजल पर मूल्य व उत्पाद शुल्क २६.५८ रू 0 पति लीटर व पेट्रोल पर २२.५०रू0 प्रति लीटर बढ़ा दिया। इस सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है ।राजन जायसवाल अध्यक्च व्यापार मंडल खालियारी ने कहा कि इस समय खेती गिरस्ती का समय चल रहा है इस समय डीजल के मूल्य की वृद्धि कर किसानों को और संकट में डाल दिया है भा ज पा सरकार किसानों को ध्यान में रखते हुए प्ट्रोलियम प्रदाथो में हुए मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस ले लेना चाहिए ।इस अवसर पर सुनील पासवान , छठठू गुप्ता , मनोज जायसवाल ,रामबिलास पनिका , सोनू पासवान ,लक्ष्मण चंद्रवंशी ,रामजी,श्रवण यादव ।यदि लोग उपस्थित रहे ।