प्राथमिक विद्यालय घायघाट में स्कूल कायाकल्प का आकस्मिक निरीक्षण किया

सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बुधवार को चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गोठानी गांव के गायघाट बस्ती के प्राथमिक विद्यालय घायघाट में स्कूल कायाकल्प का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल भवन परिसर, बिजली, शुद्ध पेयजल, पौध रोपण, फूलवारी, शौचालय, किचन आदि को देखा और संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में लगाये गये फूल-पौधों व सुन्दरीकरण की तारीफ की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय घायघाट परिसर में ऑवला का पौध रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का सदेश लोगों को दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा डीसी मनरेगा टी0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चोपन श्रवण कुमार राय, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई संजय शर्मा, ग्राम प्रधान गोठानी श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित नागरिकगण मौजूद रहें। ———————-

Translate »