गोठानी  प्रधान ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं ’’ की थीम की अनोखी पहल -डीएम

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बुधवार को चोपन विकास खण्ड के गोठानी गांव के गायघाट बस्ती के सीताकुण्ड मजरे के पास पौध रोपण करने के बाद ग्राम प्रधान गोठानी के अनोखी पहल के तहत गांव में बेटियों को जन्म देने वाले चार महिलाओं को दस-दस वृक्ष रोपित करने व पांच-पांच रूपये प्रोत्साहन की राशि ग्राम प्रधान की तरफ से उपलब्ध कराया। ग्राम प्रधान गोठानी धर्मेन्द्र सिंह के इस पहल के लिए तारीफ की और ‘‘ बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं ’’ की थीम की अनोखी पहल की तारीफ की। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा डीसी मनरेगा श्री टी0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चोपन श्री श्रवण कुमार राय, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई श्री संजय शर्मा, ग्राम प्रधान गोठानी सहित नागरिकगण मौजूद रहें।

Translate »