एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत अमरूद का पौध रोपित किया

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बुधवार को चोपन विकास खण्ड के गोठानी गांव के गायघाट बस्ती जाकर ‘‘एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत अमरूद का पौध रोपित किया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन फलदार पौधें रोपित किये जाने के लिए सभी व्यवस्थाओं के प्रति ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील किया कि वे ‘‘एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत ज्यादा से ज्यादा फलदार पेड़ रोपित करायें, ताकि फल का उपज गांव के लोगों को मिले। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा डीसी मनरेगा टी0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चोपन श्रवण कुमार राय, ग्राम प्रधान गोठानी श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित नागरिकगण मौजूद रहें।

Translate »