अपडेट-
मृतिका के भाई के तहरीर पर पति के खिलाफ मामला दर्ज
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनडीहा के भलूही टोले में मंगलवार को सुबह 9 बजे महिला के घर से 400 मीटर की दूरी पर क्यारी में 40 वर्षीय महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी ग्राम प्रधान दिनेश कुमार गोड़ ने म्योरपुर थाने को दी घटना की सूचना दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका की पहचान शांति देवी पत्नी मुन्ना गोड़ के रूप में होने के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है बताया कि सोमवार की रात घर के बगल में एक शादी समारोह में गयी थी देर रात लगभग 12 बजे महिला घर आयी दोनों पति पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ ,इसी दौरान पति ने उसे डंडे से मारा था।जांच में मृतिका के पैर में चोट के निशान देखे गए है।रात से महिला घर से लापता थी पति मुन्ना गोड़ ने बताया कि रात में पत्नी जब घर आई तो मैंने उसे डंडे से पिटाई किया था पिटाई के बाद घर से कही चली गयी थी मृतिका की बहू सुनीता ने बताया कि रात में सास-ससुर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था तब से सास घर पर नही थी मृतिका के शव के बगल में बैगन में डालने वाली कीट नाशक दवा का मिलने से समझा जा रहा है कि पति के मारपीट से दुखी होकर उसने कीटनाशक खा लिया हो। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे क्षेत्रीअधिकारी दुद्धी संजय वर्मा एक एक पहलुओं पर बारीकी से जांच किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal