एनटीपीसी सिंगरौली में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली मानव संसाधन -राजभाषा विभाग के संयोजन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली तिमाही की बैठक प्रशासनिक भवन द्वितीय तल सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण एस सी नायक ने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्युत गृह में राजभाषा कामकाज के प्रति सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत गृह राजभाषा की दृष्टि से क क्षेत्र में है अतः स्टेशन का हिन्दी कामकाज शत -प्रतिशत होना अपेक्षित है । उन्होने सुझाव दिया कि नए आने वाले सभी अधिकारियों को आनलाईन प्रशिक्षण कराकर उन्हें हिंदी में कार्य करने में दक्ष बनाया जाय। अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वि.शिवा प्रसाद ने अपने विचार रखते हुए राजभाषा कामकाज में आधुनिक तकनीक वहाटसग्रूप का समावेश कर हिन्दी कामकाज को गति प्रदान करने का सुझाव दिया । इसी प्रकार विभिन्न विभागों के हिन्दी नोडल आफिसर की अलग बैठक आयोजित करने का परामर्ष रखा । इस समीक्षा बैठक में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए वार्षिक कार्यक्रम 2020-21, हिंदी दिवस समारोह के आयोजन के नए तरीके पर विचार किया गया। बैठक में अपर महाप्रबंधक, पी.एल.नरसिह्मालु ने सूचित किया कि उनके विभाग में कोविड एसओपी अंग्रेजी एवं हिंदी दोनो भाषाओं में उपलब्ध है। इस पर सभी ने प्रसन्न्ता व्यक्त की । इस अवसर पर आईटी विभाग द्वारा योगा संबंधी हिंदी में फिल्म बनाने के लिए मनीष सोनी उपमहाप्रबंधक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । पर सम्मानित अपर महाप्रबंधक डी. के.सारस्वत, पी एन तिवारी, जे पी सिंह, डॉ सुनिता सिंह, एस के गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे । बैठक का संयोजन आदेश कुमार पांडेय प्रबंधक राजभाषा द्वारा किया गया ।

Translate »