आशुतोष सूर्या ने जिले में तीसरे स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया

सागोबांध।आज हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग्राम नौडीहा जनपद सोनभद्र का आशुतोष सूर्या पुत्र रामप्रसाद ने गणित विषय के साथ 500 में 431 अंक लाकर सोनभद्र में तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया।बताते चलें कि इनके पिता म्योर पुर ब्लॉक में प्राथमिक विद्यलय के अध्यापक है । इसने कक्षा 8 तक की पढ़ाई पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौडीहा से किया था और उस समय ब्लॉक स्तरीय मेधावी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।आशुतोष सूर्या ने कहा कि इसका सारा श्रेय हमारे पिताजी का है। उन्हीं के मार्गदर्शन में हमने पढ़ाई किया। आशुतोष सूर्या ने कहा कि आगे मेरा लक्ष्य बीएस सीऑनर्स केमिस्ट्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से है।

Translate »