
सोनभद्र।सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं होगी। बुड़हर खुर्द गांव में सार्वजनिक नाली का तोड़-फोड़ करने यानी नाली के वास्तविक रूप को बदलने वालों की जॉच डीसी मनरेगा से करायी जा रही है। जॉच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही करायी जायेगी। सार्वजनिक सम्पत्ति सबके के लिए होती, लिलाहा निजी स्वार्थ के चक्कर में सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचायें। नुकसान पहुंचाने वालों को गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने शनिवार को बुड़हर खुर्द गांव में सार्वजनिक नाली के स्वरूप को तोड़-फोड़ करके बदलने की शिकायत पर आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने बुड़हर खुर्द गांव में तोड़ी गयी सरकारी नाली की जॉच डीसी मनरेगा तेजभान सिंह को सौंपी और कहाकि 24 घंटे के अन्दर वास्तविक जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय, ताकि जॉच रिपोर्ट के आधार पर राजस्व विभाग के माध्यम से दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। बुड़हर खुर्द के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नोवेल कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग करने और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही राजस्व लेखपालों को निर्देशित किया है कि वे जमीनी विवाद पर सतर्क दृष्टि रखें और जहां कहीं भी जमीनी विवाद उत्पन्न होने की आशंका हो, वहां तत्काल मौके पर जाकर विवादों का समाधान करायें, जहॉ कभी सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने या सरकारी जमीन के स्वरूप को अनाधिकृत रूप से बदलने की शिकायत मिलें, तो बिना किसी देर किये स्थानीय पुलिस के साथ जाकर पाबंदी के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal