शाहगंज।सोनभद्र- प्रधानमंत्री ने विशेष रुप से गरीब परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन कर घरों को रौशन करने की योजना पूरे देश मे लागू किया।जिसके तहत जनपद सोनभद्र के सबस्टेशन शाहगंज के डोहरी गांव में भी गरीब परिवारों के घरों तक मीटर लगा दिए गए लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से जमिनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं।

गुलपत्ती उम्र लगभग 80 वर्ष के पति व पुत्र दोनों की मृत्यु हो चुकी हैं परिवार में बहू व पोता, पोती हैं। गुलपत्ती की बहू फूलवंती उम्र लगभग 50 वर्ष ने बताया कि वर्षो पुर्व ही घर पर बिजली का मीटर लगा दिया गया।कहने के बावजूद भी विजली का तार नही जोडा गया इस बीच केरोसिन तेल भी मिलना बंद हो गया जिससे पुरा परिवार अंधेरे में रहने को विवश रहा। जब बिजली विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी घर पहुंच विजली के बील की मांग करने लगे तो तार नही जोडने की बात बताने पर जेल में बंद करने की धमकी तक दे डाली। तब इस बात की सूचना समाजसेवी आद्या प्रसाद पांडेय से कहने पर हो हल्ला मचा तो पांच दिन पूर्व बिजली विभाग के लोगों ने तार जोड दिया लेकिन गुलपत्ती को इस बात का भय सता रहा कि कहीं बिजली का बील जब से मीटर लगा तब से ना देना पडे। शाहगंज सबस्टेशन पर नियुक्त कर्मचारी ही भगवान भरोसे छोड़ जब कार्यक्षेत्र से चलते बनते है तो दुर्रव्यस्था होना लाजिमी है।इस पूरे मामले पर एसीओ घोरावल अमित गुप्ता ने बताया कि मामला सज्ञान में आ गया है जल्द ही जांच कराकर उचित कार्यवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal