आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एक हजार मास्क व 27 लीटर सेनिटाइजर मुहैया कराना बेहतर कार्य है।

सोनभद्र। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु भारतीय औद्योगिक शाख एवं विनियोग निगम बैंक/आई0सी0आई0सी0आई0 द्वारा एक हजार मास्क व 27 लीटर सेनिटाइजर मुहैया कराना बेहतर कार्य है। इस महामारी में संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी कारगर कदम उठायें जाय और प्राप्त मास्क व सेनिटाइजर का वितरण जरूरतमंदों में किया जाय। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिला प्रशासन की तरफ से नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव क लिए भारतीय औद्योगिक शाख एवं विनियोग निगम बैंक/आई0सी0आई0सी0आई0 द्वारा एक हजार मास्क व 27 लीटर सेनिटाइजर प्राप्त करते हुए कहीं। इस मौके पर भारतीय औद्योगिक शाख एवं विनियोग निगम बैंक/आई0सी0आई0सी0आई0 के प्रबन्धक श्री हृदय प्रताप देव सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »