शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी -सिंगरौली विद्युत गृह प्रशासनिक भवन द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 22वीं अर्धवार्षिक बैठक देवाशीष चट्टोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक सिंगरौली की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए मुख्य महाप्रबंधक चट्टोपाध्याय ने राजभाषा विभाग भारत सरकार के प्रतिनिधि उप निदेशक अजय मलिक का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड-19 एवं लॉक डाउन के बावजूद भी राजभाषा की बैठके सम्पन्न हो रही है इसमें मलिकजी का बहुत बड़ा योगदान बताया । बैठक में बतौर मुख्य वक्ता अजय मलिक ने सदस्य कार्यालयों द्वारा समय पर रिर्पोट प्रस्तुत न करने पर कठोर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल प्रविधि होने के बाबजूद कई कार्यालय प्रमुख बैठक में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं यह अत्यंत चिंता का विषय है जबकि वे जहॉ है वहीं से अपने मोबाईल के माध्यम से बैठक में शमिल सकते हैं । यह भी चिंता का विषय है कि कई अधिकारी अपने कार्यालय का नाम एवं पता भी हिंदी में नहीं भर पाएं है। जबकि रिपोर्ट भरते समय वे प्रमाणपत्र देते हैं कि उनके कार्यालय में राजभाषा नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राप्त सभी सदस्य कार्योलयों की रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम बताया कि हिन्दी कामकाज की रिपोर्ट राष्ट्रपति महोदय तक जाती है। नराकास के कार्यालय प्रमुख अथवा इस कार्य के लिए प्राधिकृत व्यक्ति पूरे मनोयोग के साथ सही रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिष्चित करे । कार्यगत कठिनाइयों पर मार्ग दर्षन करते हुए कहा कि बदलते परिवेष में राजभाषा से संबंधित विभिन्न फोरम की बैठकों के आयोजन भी इसी डिजिटल माध्यम से होगी जो नराकास सदस्यों को यात्रा के श्रम एवं व्यय से बचायेगा वही नराकास भी बैठकों के आयोजन में सहुलियत मिलेगी । बैठक में धारा 3/3 के अनुपालन, हिंदी पत्राचार बढाने, आनलाईन प्रषिक्षण पूरा करने जैसे आदि मुददो पर विस्तार से चर्चा हुई । विदित रहे यूको बैंक शक्तिनगर को तिमाही हिन्दी कामकाज एवं अपेक्षित रिर्पोट इत्यादि समय पर प्रस्तुत करने इत्यादि मानकों के आधार पर यूको बैंक, शक्तिनगर को राजभषा शील्ड प्रदान किया गया । आन लाइन आयोजित बैठक में एनटीपीसी रिहन्द नगर, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शक्तिनगर, रिहन्द नगर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पिपरी, अनपरा, यूबीआई, एसबीआई, बैंक आफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, जवाहर नवोदय विदयालय, आयकर कार्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पावरग्रिड एनसीएल, खडि़या, ककरी, बीना, कृष्णषीला के कार्यालय प्रमुख अथवा उनके प्राधिकृत कुल 25 अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । परषोत्तम लाल, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ने आभार ज्ञापन के क्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का संक्षिप्त परिचय रखते हुए कहा कि राजभाषा का अधिकाधिक प्रयोग विभिन्न कार्यालयों द्वारा किया जाए और हिन्दी कामकाज का प्रतिषत बढे इसके लिए यह समिति प्रयास करने के साथ कार्यगत कठिनाईयों का समाधान समिति प्रदान करती है । अंत में अध्यक्ष नगर राजभाषा एवं अजय मलिक उप निदेशक तथा समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किये जाने के समिति की 22वीं बैठक सम्पन्न हुई । बैठक का संचालन श्री आदेष कुमार पांडेय नराकास सचिव ने किया और बैठक के आयोजन में मनीष सोनी उपमहाप्रबंधक आईटी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal