
*शीर्ष प्रबंधन समेत सभी कर्मियों ने घर पर सपरिवार किया योग*
नॉर्दर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटिड (एनसीएल) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव की भांति मनाया गया ।
इस अवसर पर एनसीएल के अध्यक्ष -सह -प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा, निदेशक मंडल तथा श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों समेत सभी एनसीएल कर्मियों ने घर पर रहकर ही अपने परिवार के साथ योग किया ।
योग दिवस के अवसर पर एनसीएल कर्मियों ने देश भर में चल रही जीवन योग वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मियों ने अपने परिवार के साथ योग करते हुए लिए गए चित्र व वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चों व बुजुर्गों ने भी भाग लिया है ।
गौरतलब है कि एनसीएल में प्रत्येक वर्ष योग दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ बड़ी संख्या में एकत्र होकर मानाये जाने कि प्रथा है परंतु इस वर्ष कोविड 19 जनित असाधारण परिस्थिति के चलते, प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एनसीएल परिवार ने घर पर ही योग दिवस मनाया |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal