सोनभद्र।चीन द्वारा भारत के सैनिकों पर धोखे से वार करने , बार बार हमारी सीमा में घुसने की कोशिश करने और हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की कुत्सित नीयत रखने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय चारतल्ला चौराहे पर व्यापारियों एवं सामाजिक जनों द्वारा चाईनीज सामानों की होली जलायी गयी और चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया l
ज्ञातव्य है कि चीन द्वारा हमारे देश के निहत्थे सैनिकों पर धोखे से किए गए हमले में हमारे देश के बीस सैनिक शहीद हो गए थे यद्यपि हमारे वीर जवानों ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए चीन के 45 या उससे अधिक सैनिकों को मार गिराया l
उपस्थितजनों ने कहाकि कि चाइना से हमारे देश में लाखों डालर का सामान प्रतिवर्ष आयात हो रहा है और उसी की कमाई का उपयोग चाइना हमारे देश के ऊपर दबाव बनाने और क्षति पहुँचाने में कर रहा है l चाइना हमारे ही देश से कमाये गए धन का उपयोग निकट भविष्य में हमारे ऊपर आक्रमण करने में कर सकता है l इसलिए एक सच्चे हिंदुस्तानी को चाइना के सभी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए l सभी को शपथ लेने की ज़रूरत है कि थोड़े से आर्थिक लाभ के लिए चाइना का सामान न तो बेचेंगे और न ही ख़रीदेंगे l
पुतला दहन में मुख्य रूप से उदय नाथ सिंह , विमल जालान , हर्ष अग्रवाल , एजाज़ क़ादरी प्यारे भाई , मनोज जैन , विजय नाथ उपाध्याय , संजय अग्रवाल ,सुबोध अग्रवाल , बलराम सोनी ़, सत्यम , विजय केशरी , खुशदिल मोदनवाल , पवन कुमार पिंकु , दिलीप , सुरेश , आनन्द आदि शामिल थे l
विमल जालान