सोनभद्र।आज अरविन्द कुमार सिंह अध्यक्ष अभिकर्ता संघ ने कहां “अभिकर्ता हितों के रक्षार्थ ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन (ए0 ला0 इ0 ए0 )कोरोना महामारी से अभिकर्ताओं को राहत हेतु निम्नवत मांगे भारतीय जीवन बीमा निगम के उच्च प्रबंधन के समक्ष रखा।
जिसमे कोरोना महामारी से राहत हेतु है अभिकर्ताओं को अनुदान के रूप में 5 वर्ष अभिकरण कार्य पूर्ण करने वाले अभिकर्ताओं को परीवर्तित कमीशन का 50% प्रत्येक माह दिया जाए। तथा 5 वर्ष पूर्ण न करने वाले अभिकर्ताओं को विशेष पैकेज की व्यवस्था की जाए ।
अनुदान की 3 माह समाप्त होते ही प्रत्येक अभिकर्ताओं को जिन्होंने अपना अभिकरण का कार्य 5 वर्ष या इससे अधिक दिनों तक किया है उनके परीवर्तित कमीशन का 50% स्थाई बोनस या वेतन के रूप में दिया जाए ।
क्लब सदस्यों के वर्ष 2019 – 20 की क्लब सदस्यता के मानक हेतु छूट प्रदान करते हुए देय हितलाभ को जारी रखा जाए ।
चार्टर आफ डिमांड वर्ष 2004 की मंजूरी की घोषणा की जाए ।
संपूर्ण देश में मात्र एक संगठन जिसने चार्टर ऑफ डिमांड सहित जीएसटी के मुद्दे को लेकर लगातार 2004-05 से आंदोलनरत है लगभग 17 सालों से आंदोलन का स्वरूप भिन्न-भिन्न स्वरूपों में धरना, प्रदर्शन ,अनशन ,जुलूस ,गेट पर प्रदर्शन, काला दिवस ,सड़कों पर जुलूस ,मानव श्रृंखला, शंखनाद, मोटरसाइकिल जुलूस, पुतला दहन, समाजिक बहिष्कार, जन जागरण अभियान शाखा कार्यालयों एवं मंडल कार्यालयों पर प्रदर्शन .क्षेत्रीय कार्यालयों पर प्रदर्शन सहित जन जागरण अभियान लगातार जारी है।आपका मात्र यही एक संगठन है जो जीवंत संगठन के रूप में अभिकर्ताओं के हितों को लेकर संघर्षरत है ।हम संकल्पित है तथा संगठन का वादा है कि जब तक हम सभी की समस्त सुविधाएं वेतन भोगी कर्मचारियों के समान नहीं हो जाती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal