सोनभद्र।भारतीय सैनिको के साथ चीन की गद्दारी
लद्दाख के गलवन घाटी में भारत के जांबाज सैनिकों पर चीनी सेना द्वारा धोखे से हमला किया गया।
जिसमें भारतीय सैनिक चीन के सैनिकों को मारते मारते शहीद हुए हैं।हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने भी वीरगति को प्राप्त हुए। चीन के विश्वासघात के विरुद्ध पूरे देश में गुस्सा का माहौल है। इसी क्रम में अधिवक्ता परिषद उ0प्र सोनभद्र इकाई द्वारा आज कचहरी परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध स्वरूप चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया। जिसमे अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सोनभद्र इकाई के अध्यक्ष शशांक शेखर कात्यायन,संरक्षक एस0पी0 सिंह, महामंत्री नीरज कुमार सिंह, सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पांडेय,प्रदीप जायसवाल, दिनेश दत्त पाठक ,सर्वेश मिश्र, सत्यारमण त्रिपाठी,राकेश शरण मिश्र, प्रदीप शुक्ला,शिवम मालवीयआदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभा के अन्त में देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले परमवीर शहीद भारतीय सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर सादर नमन कर मृत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन परिस्थिति में सम्बल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभी ने चीन की कायराना हरकत की भर्त्सना करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की और चीनी सामानों के पूर्ण बहिष्कार करने का तथा समाज में अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिये।