कोविड -19 के संक्रमण के मद्देनजर डीबुलगंज चिकित्सालय में 18 लोगों की सेम्पल ली गयी

अनपरा गाँव के कोरेना संक्रमित मनीष कुमार को डिस्चार्ज किया गया

अनपरा सोनभद्र।जनपद के बढ़ते नोवेल कोरेना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर म्योरपुर विकाश खण्ड अंतर्गत संयुक्त चिकित्सालय डीबुललगंज में आज 18 लोंगो को सेम्पल ली गयी।बताते चले कि कोरोना सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर वी के सिंह,डॉक्टर शैलेन्द्र ,अमित शिवम एवं आजाद ने अनपरा परिक्षेत्र के 18 लोंगो का थर्मल स्कैनिंग की तथा माउथ स्वेश व नोज स्वेश के नमूने जांच के लिये सेम्पल लिये गये।
कोरोना के संक्रमण की जांच के लिये विकास खण्ड क्षेत्र के डीबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय के आस-पास के गांवों में बुधवार को थर्मल स्कैनिग की गयीं तथा सेम्पल लिये गए अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि टीम द्वारा सेम्पल लिये गए है जिसे जिला अस्पताल भेजा जाएगा ।सीएमओ ने बताया कि चोपन में एक ही परिवार के 8 लोगों को कोरेना संक्रमित पाया गया था जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।वही अनपरा गाँव के मनीष को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।जिससे स्थानीय लोंगो में प्रसन्नता व्याप्त है।

Translate »