आकाशिय बिजली से पाँच बकरियों की मौत

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– विकास खण्ड घोरावल के डोहरी गांव निवासी गुलाब पुत्र मीरु की पाँच बकरियों के ऊपर दोपहर में आकाशिय बिजली गिरने से मौत हो गई। सूत्रों से पता चला कि डोहरी गांव के नहर किनारे पाल बस्ती में दोपहर में अचानक भेडों व बकरियों के झूंड के बीच तेज बारिश के बाद अचानक आकाशिय बिजली गिर जाने से पाँच बकरियों की मौत हो गई। आकाशिय बिजली गिरने की सूचना क्षेत्रिय लेखपाल को सेलफोन से पर दे दी गई।

Translate »