राजीव दुबे
विंध्याचल/मिर्जापुर ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शहरों की तर्ज पर गांव में भी महिला एवं पुरुष सामुदायिक कांप्लेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम पंचायत हुसैनीपुर एवं ग्राम पंचायत मझिगवां विकासखंड कोन जनपद मिर्जापुर में भूमि पूजन कर खुदाई करते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया तथा दोनों जगहों पर 10- 10 नग सहजन का वृक्ष भी लगाया गया इस अवसर पर श्री अरविंद कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी , श्वेतांक सिंह खंड विकास अधिकारी , श्री रवि कांत ओझा सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं जिला कंसलटेंट विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं दोनों ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव एवं सम्मानित प्रधान गण तथा ग्राम के निवासी उपस्थित थे उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत में आने जाने वाले व्यक्तियों ,मेला, शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में इसकी उपयोगिता शत प्रतिशत होगी तथा जिन घरों में परिवार बढ़ रहे हैं उनके लोग भी इसका उपयोग करेंगे जिससे गांव स्वच्छ रहेगा एवं परिवेश भी स्वच्छ रहेगा मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया गया तथा यह भी बताया गया कि स्वच्छता के माध्यम से हम अपने परिवार एवं अपने घर को समृद्ध तथा खुशहाल बना सकते हैं इस अभियान के अंतर्गत आज जनपद के लगभग 635 ग्राम पंचायतों में एकसाथ सम्मानित प्रधान गण एवं ग्राम पंचायत के सम्मानित सदस्यों के कर कमलों द्वारा समस्त विकास खंडों में निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया