सोनभद्र।आज तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 6 महिलाएं झुलस गई।वही एक बछड़ा की मौत हो गई।
पहली घटना में बहेरी ग्राम पंचायत के मोहनी गांव में वज्रपात हुआ। जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसकर अचेत हो गए। परिवार के मुखिया सोहनलाल ने बताया कि उनकी बहू तारा देवी (40), बहू शोभकुमारी (22), नातिन गुड्डन (14) और नातिन अतवारी (15) अचेत हो गई। एम्बुलेंस द्वारा चारो को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही घर के सामने बांस के पेड़ के नीचे गाय का बच्चा बंधा था। वज्रपात से उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना कड़िया गांव की है जहां धर्मावती (45) पत्नी गनेश घर के ओसार में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस कर अचेत हो गई।
वहीं तीसरी घटना में तेंदुआ निवासी शीला (20) पुत्री हरिशंकर रसोई का काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिसे परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया।सभी का उपचार चल रहा है।