सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत अंतर्गत राजपुर गांव में 13 जून 2020 को हुई बसन्तु चौरसिया की हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 34/2020 धारा-302 भादवि का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

13 जून की रात्रि में बसन्तु चौरसिया पुत्र अलियार नि0 राजपुर, थाना शाहगंज, सोनभद्र उम्र-75 वर्ष की हत्या सर में चोट पहुँचाकर की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मृतक का भांजा महेन्द्र चौरसिया पुत्र जगन्य नि0 राजपुर, थाना शाहगंज, सोनभद्र की तहरीरि सूचना के आधार पर दिनांक 14.06.2020 को समय 02.00 बजे थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 34/2020 धारा-302 भादवि बनाम पूजन चौरसिया पुत्र शंकर चौरसिया नि0राजपुर, थाना-शाहगंज, सोनभद्र के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक-शाहगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर 03 टीम गठित की गयी। इसी क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद आरोपी एवं घटना मे सामिल संदिग्धो की पता-रसी, सुराग-रसी किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक बसन्तु चौरसिया काफी दिनो से झाडफूक एवं ओझाई का काम करते थे, जिससे विपक्षी पूजन चौरसिया के परिवारजन बिमार होने पर भूत-प्रेत एवं जादू टोना का सन्देह बसन्तु पर किया करते थे तथा आये दिन आपस में कहा-सूनी एवं झगड़ा किया करते थें। इसी बात को लेकर साजिस के तहत कमलेश अपने पिता पूजन को वाराणसी के एक नर्सिंग होम में पेट दर्द के बहाने दिनांक 13.06.2020 को भर्ती करा दिया तथा अपनी पल्सर मो0सा0 से आकर उस योजना के अनुसार लगभग 21.00 बजे बसन्तु चौरसिया जब घर से खाना खाकर जा रहे थे तो, रास्ते में कुल्हाडी से सर पर वार कर हत्या कर दिया । अब तक कि विवेचना से उपरोक्त घटना में मुख्य आरोपी कमलेश चौरसिया पुत्र शिव पूजन चौरसिया एवं सह अभियुक्त पूजन उर्फ शिव पूजन चौरसिया पुत्र शंकर नि0 राजपुर, थाना शाहगंज, सोनभद्र की संलग्नता एवं संलिप्तता के आधार पर आज दिनांक 15.06.2020 को अहरौरा, जनपद-मिर्जापुर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा अभियुक्त कमलेश के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पकड़े गए अभिऊक्तो में कमलेश चौरसिया पुत्र शिव पूजन चौरसिया निवासी-राजपुर थाना-शाहगंज, सोनभद्र । पूजन उर्फ शिव पूजन चौरसिया पुत्र शंकर निवासी-राजपुर थाना-शाहगंज, सोनभद्र ।इनके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी-01 अदद ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal