
*सोंनभद्र-* विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में चुर्क स्थित पुलिस लाइन में डॉ0 आकांक्षा गुप्ता पत्नी पुलिस अधीक्षक सोंनभद्र के नेतृत्व में वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसके साथ ही जिला ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं के सम्मान के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ0 आकांक्षा गुप्ता पत्नी सोनभद्र पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज की सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ आकांक्षा गुप्ता रही तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी बी गौतम रहे।इस दौरान विगत माह पूर्व ओबरा स्थित मानस भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे लायन्स क्लब ओबरा ग्रेटर के द्वारा 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया था।जिसके तहत लायंस क्लब ओबरा ग्रेटर के उत्कृष्ट कार्यों हेतु क्लब के सचिव गोविंद अग्रवाल को डॉ0 आकांक्षा गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोविंद अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान समस्त रक्तदाता रक्तदात्रीओ को समर्पित करता हूं।रक्तदान हेतु लोगो को प्रेरित करने का एक ही उद्देश्य है कि यदि ब्लड बेंको में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध होगा तो खून की कमी के कारण किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मृत्यु नही होगी।इस दौरान डॉ0 एस के मंजूल, डॉ0 प्रमोद कुमार व मेडिकल टीम आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal