वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्दान शिविर का आयोजन

सोनभद्र। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में डा.आकांक्षा गुप्ता पत्नी पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अन्तर्गत रक्दान शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन की कुल-40 महिला सदस्यों द्वारा इस मानवीय कार्य मे हिस्सा लिया गया जिनके प्रारम्भिक चेकअप के बाद कुल-19 लोगों द्वारा 19 यूनिट रक्तदान किया गया । डा.आकांक्षा गुप्ता द्वारा अपने सम्बोन्धन मे बताया गया कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 2004 से इस दिन को मनाने की शुरुआत की। तब से हर वर्ष 14 जून को रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जाता है। विश्व रक्तदान दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए कई जगहों पर कैंप भी लगाए जाते हैं। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है दुनियाभर में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना है। अगर ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध होगा तो खून की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होगी इसके अतिरिक्त उनके द्वारा रक्तदान शिविर मे आयें सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया गया ।

उक्त रक्तदान शिविर मे डा. आकांक्षा गुप्ता, नीलू शर्मा, गरिमा सिंह,शेफालिका श्रीवास्तव,वन्दना गुप्ता,जाह्नवी,सरोज देवी,प्रिसीं,गीता यादव आजि 19 महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया । इस दौरान डा.एस.के. मंजूल,डा. प्रमोद कुमार जिला संयुक्त चिक्त्सालय लोढी मय मेडिकल टीम के साथ तथा प्रतिसार निरीक्षक सोनभद्र सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Translate »