सोनभद्र।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 14 जून 2020 को जनपद सोनभद्र में विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा गया।

आप प्रतिनिधि मंडल में दयाशंकर मौर्य, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र विजय भान, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र, मुन्ना लाल जायसवा, सक्रीय सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र, मुकेश कुमार सक्रीय सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र, राजेश्वर प्रसाद एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे
थे। माननीय मुख्यमंत्री को समर्पित ज्ञापन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रेषित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से वित्तविहीन शिक्षकों को लॉकडाउन में वेतन, तथा समान कार्य का समान वेतन, पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, हटाए गए भक्तों की वापसी, आदि प्रमुख मांगे हैं। हमारे जनप्रतिनिधि माननीय विधायक ओबरा संजीव कुमार गोंड़ ने मांग पत्र को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को पत्र प्रेषित किया एवं हम लोगों की समस्याओं को विधिवत समझने का प्रयास किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal