
चोपन। स्थानीय नगर पंचायत में मनोनीत सभासदों को उपजिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शपथ ग्रहण कराया। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर शासन द्वारा नामित सदस्य धर्मेश जैन, महेन्द्र केशरी को एसडीएम कृपाशंकर पाण्डेय ने पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया। वही एक सभासद सोनी रावत का नाम मे त्रुटि होने के कारण उनका शपथ ग्रहण नही हो सका। इस तरह नगर पंचायत चोपन में 11 निर्वाचित सभासदों को मिलाकर कुल 14 वोर्ड के सदस्य हो गये है। लेकिन एक सभासद का शपथ ग्रहण न होने के कारण अभी 13 ही बोर्ड के सदस्य माने जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने मनोनित सभासदगणो का स्वागत करते हुये कहा कि आप लोगो के सहयोग से निश्चित ही चोपन नगर को विकास में गति मिलेगी। सभासदों ने शपथ लेते ही कहा कि कस्बे के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के नगर पंचायत का सहयोग करेंगे जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। इस मौके पर ओबरा विधायक संजीव गोड़ ने कहा कि शासन द्वारा मनोनीत सभासदो के सहयोग से नगर के सर्वांगीण विकास में सहयोग मिलेगा तथा समय समय पर शासन के योजनाओं के प्रचार प्रसार में भी सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि उष्मान अली,अनीश अहमद,अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह,जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,संजीव त्रिपाठी,राजा मिश्रा,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन,मंडल महामंत्री विकास चौबे,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,प्रदीप अग्रवाल,अधिवक्ता अमित सिंह,सावित्री देवी सहित समस्त सभासद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सभासद कुशल सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal