
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना महामारी की वजह से जिले के सभी दुकानों को सप्ताह में रोस्टर के द्वारा खोलने का निर्देश पुर्व मे जारी था जिससे रोस्टर के हिसाब से दुकानों को व्यापारियों के द्वारा खोला गया था। जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने शुक्रवार से सभी प्रकार के दुकानों को प्रत्येक बाजार के साप्ताहिक बंदी को छोड़ प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया इस दौरान सोशल डिस्टेटिंग, मास्क, दुकानों के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर व ग्राहको को मास्क नही पहनने पर सामान नहीं देने का निर्देश जारी किया। कस्बे में शुक्रवार साप्ताहिक बंदी व्यापारियों के द्वारा पुर्व मे घोषित है जिसके अनुपालन मे चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने आवश्यक सेवाओ को छोड सभी तरह के व्यापारिक दुकानो को दिन शुक्रवार (साप्ताहिक बन्दी) शाहगंज बाजार को बन्द कराया तथा आगे से व्यापारिक बंधुओ से साप्ताहिक बंदी के दिन अपेक्षित सहयोग की आशा व्यक्त की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal