खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि दुनियां जाए भाड़ में सब अपने जुगाड़ में है क्योंकि क्षेत्र में लाकडाउन खुलते ही यहां के कुछ ब्यापारी सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं न तो किसी ने मास्क लगाया है नहीं सेनेटाइज ही किया जा रहा है।

खलियारी बाजार एक ऐसा बाजार है जहां यूपी बिहार दोनों प्रदेश के लोग प्रति दिन आते हैं खलियारी बाजार में खरीदारी करने के लिऐ और इन दोनो राज्यों के कहीं से प्रवासी मजदूर भी आते हैं तो खलियारी बाजार में रुककर जरूरत की सामान लेकर ही जाते हैं ऐसी स्थिति में भी खलियारी बाजार के कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए अपने जैब को भरने में मशगूल है जो कोरोना वायरस के लिऐ अच्छे संकेत नहीं है ।

एक तरफ जहां देश में आठ से दस हजार कोरोना मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं कुछ ब्यापारी अपने निजी स्वार्थ के लिए सारे नियम कानून को ताक पर रखते हुए लोगों को महामारी की आग में झोकना चाहते हैं।रायपुर पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है।शासन प्रशासन को गम्भीरता से देखना होगा अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal