
सोनभद्र।जब देश की रक्षा में तैनात जवान का परिवार देश में सुरक्षित नही है तो एक आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा।वीडियो वायरल में पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए सियाचिन में तैनात आर्मी के एक जवान ने पुलिस ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हुए इंसाफ मांगा है।वीडियो वायरल के मुताबिक सियाचिन में तैनात जवान नायक राधारमन राय ने अनपरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई और माता-पिता को जानबूझकर प्रताड़ित करते हुए फर्जी मुकदमों में फसाने की कोशिश कर रही है।कहा कि दो वर्ष पूर्व मैने घर बनवाने की कोशिश की तो रेनुसागर चौकी इंचार्ज ने पच्चीस हजार रुपये की मांग की तो मेरे पिताजी ने पांच हजार रूपए एक सिपाही को दे दिया लेकिन पुलिसकर्मी फिर भी उनके परिजनों को परेशान करते रहें और मेरे घर में तीन बार बिना कारण छापा मारा।बेवजह मेरे पिताजी को थाने में लाकर चार दिनों तक बंद रखा।मेरी मां कैंसर की मरीज़ है फिर भी वो अनपरा थाने के चक्कर लगाती रही।पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर मेरे माता-पिता रेनुसागर का घर छोड़कर गांव चले गए।28 अप्रैल को रेनुसागर स्थित मेरे घर में चोरी हो जाती है 29 अप्रैल को रेनुसागर इस मामलें में एफ आई आर दर्ज करने से मना कर देती है।आरोप लगाते हुए जवान ने बताया कि लाकडाउन में कोई बाहर का शख्स चोरी नहीं कर सकता ये काम बगल के रहने वाले एक व्यक्ति का है जो शातिर किस्म का और चोरो का सरगना है।इस व्यक्ति के साथ पुलिसकर्मियों के अच्छे संबंध है।जितनी भी च़ोरिया इलाके में होती है वो पुलिसकर्मियों को भी हिस्सा देता है।इस मामले में पांच मई तक एफआईआर नहीं लिखी गई तो मैने एसपी,आईजी, डीजीपी से इस बात की शिकायत की तो एफआईआर लिखी गई लेकिन एफआईआर लिखने के बाद भी उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही नहीं की गई बल्कि मेरे माता-पिता और भाई को फंसाने की कोशिश की जा रही है।मेरे घर से मेरे पिता और भाई के महत्वपूर्ण कागजात सहित गहने तथा नगदी चोरी हुए है।लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।अगर मेरे परिजनों को कुछ भी हुआ तो इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी क्योंकि मैने अपनी समस्याओं से सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal