वायरल वीडियो: सोनभद्र पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने,रमेश चंद्र दुबे,पूर्व विधायक

सोनभद्र- देश मे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित ढाई महीने के लॉक डाउन के दौरान पुलिस के कई चेहरे सामने आए। कही पुलिस गांधीगिरी के माध्यम से लॉक डाउन के नियमो का पालन लोगो से कराती दिखी तो कही उसका दमनात्मक चेहरा भी देखने को मिला।

लॉक डाउन के दौरान सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली पुलिस का भी एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमे पुलिस एक साइकिल सवार व्यक्ति को करेन्ट छुवा रही है। इस साइकिल सवार व्यक्ति को घोरावल बाजार में रात के समय घर से निकलने पर एक पुलिसकर्मी द्वारा करेंट छुवाने के साथ ही लाठी से मार भी रहा है ,जिसकी डर से साइकिल सवार वहां से भाग निकलता है। वही दूसरे वीडियो में पुलिस रात में घोरावल बाजार में घुमने वाले बाइक सवारों को कुछ नही बोलती है। इससे यह स्पष्ट है कि पुलिस ने गरीब व्यक्ति के साथ ही ऐसा व्यवहार क्यो किया है जबकि बइक सवार लोगो के साथ ऐसा व्यवहार नही किया गया।

इस वीडियो को अपने फेसबुक एकाउंट पर लगाते हुए घोरावल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दूबे ने सूबे की योगी सरकार के समक्ष प्रश्न रखा है कि पुलिस द्वारा ऐसा गरीब व्यक्ति के साथ व्यवहार क्यो किया गया , क्या इसलिए कि वह गरीब है या फिर इसलिए कि वह साइकिल लिया है और वह समाजवादी पार्टी का आम कार्यकर्ता है। उन्होंने ने कहा कि इस वीडियो को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है और उन्होंने कहा है कि इसे विधानसभा में उठाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने का भी मांग किया जाएगा।

सपा के पूर्व घोरावल विधायक द्वारा इस मामले को ना सिर्फ फेसबुक पर लगाया गया है बल्कि इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजकर इस मामले को उठाये का काम किया जा रहा है ताकि पुलिस के दो चेहरो(अमीर और गरीब) से नकाब निकाला जा सके।

अब इसमें कितनी सच्चाई है और जिला प्रशासन किस तरह की जांच कर कार्यवाई करता है यह देखने वाली बात है।

Translate »