ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर ।
कोविड – 19 के चलते लभगभ 80 दिनों से बंद पडे विन्ध्यवासिनी मन्दिर के चलते परेशान स्थानीयों की मन्दिर खुलने की आशा पर उस वक़्त तगड़ा आघात पहुँचा जब स्वास्थ्य विभाग ने सुनिश्चित किया कि विन्ध्याचल में स्थित पश्चिम मोहाल का एक निवासी कोरोना पॉजिटिव सुनिश्चित हुआ है । रिपोर्ट आने के पश्चात स्थानीयों के साथ साथ जनपद में भी काफी हलचल स्थापित हो गया है , इतना ही नही जिलाप्रशासन के भी हाथ पाँव फूलने लगे है । स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस सहित उक्त व्यक्ति के साथ उसके परिजनों को भी क्वारन्टीन करने के लिए उसके घर पहुँची । जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति को सैम्फोर्ड पब्लिक स्कूल में बनाये गए कोरोना सेंटर ले जाया जाएगा एवं उनके परिजनों को परसिया में स्थित क्वारन्टीन सेंटर भेजा जाएगा । इस मामले की जानकारी पर स्थानीयों में काफी भय का माहौल स्थापित हो गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति का सैम्पल पाँच दिनों पूर्व लिया गया था । इस बाबत जिलाधिकारी सुशीलकुमार पटेल ने कहा कि विन्ध्याचल धार्मिक क्षेत्र है , इसलिए संक्रमित व्यक्ति का मिलना अत्यंत गम्भीर विषय है । सभी स्थानीयों को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है । उक्त व्यक्ति के परिजनों सहित पड़ोसियों के भी जाँच नमूना लिया जा सकता है । मन्दिर से उनके निवास की दूरी इत्यादि स्पष्ट करके हॉट स्पॉट भी बनाया जाएगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal