*निर्माण करा रहे कम्पनी के इंजार्ज को लगाई फटकार
*निकाले गए श्रमिको को वेतन देने का दिया निर्देश
कोन/सोनभद्र-मंगलवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने क्षेत्र में निगाई, नौडिहा,खेमपुर में चल रहे मनरेगा से बंधी निर्माण तालाब निर्माण का जायजा लिया वही नौडिहा में तालाब निर्माण में चोपन खण्ड विकास अधिकारी श्रवण राय ने सयुक्त रूप से श्रम दान किया वही सदर विधायक ने ग्राम पंचायत मझिगवां में सोननदी पुल पर चले रहे पुल के निर्माण में एक पखवारा पूर्व चार पिलर गिर गया था जिस पर कम्पनी का 40 लाख रुपये नुकसान हुआ था वही सदर विधायक ने उक्त सूचना उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग केशव मौर्य को अवगत कराया वही इस पुल की तकनीकी जांच की जिम्मेदारी आई आई टी कानपुर व आई आई टी बॉम्बे को जिमेदारी सौपी गयी है उक्त प्रकरण के बाद स्थानीय कुछ युवाओं को कम्पनी द्वारा अपने कार्य से हटा लिया गया था जिस पर सदर विधायक ने कम्पनी के इंजार्ज हीरू सिंह ने कड़ी फटकार लगाई और तत्काल उन्हें कार्य पर लेने और वेतन देने का निर्देश दिया इस मौके पर संजय चतुर्वेदी,शिव कुमार गुप्ता,रामाश्रय,राजन दुबे सुनील कुमार,अवधेश राय, सिकन्दर प्रसाद,विजय प्रसाद,श्याम लाल,अभिषेक सिंह,सुनील पाल,धेरेन्द्र पटेल आदि लोग मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal