नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने
कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जयंत क्षेत्र में स्थित कल्याण मंडप को क़वारन्टीन सेंटर में बदल दिया है ।
इसमे अन्य राज्यों से वापस आये एनसीएल कर्मी व निकटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के रहने की व्यवस्था की गई है ।
सेंटर में अभी कुल 25 लोग रह रहे हैं जिसमे एनसीएल कर्मी तथा आसपास के ग्रामीण शामिल हैं ।
इसी क्रम में राज्य सरकार की चिकित्सा टीम ने यहां पर क्वारन्टीन में रह रहे रेड जोन से वापस आये लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा है ।
14 दिन की क्वारन्टीन अवधि पूरी करने के बाद इन लोगों की चिकित्सीय जांच करके घर भेज दिया जाए गा।
गौरतलब है कि जयंत क्षेत्र कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु अपने सभी कार्यस्थलों, आवासीय परिसर व निकटवर्ती क्षेत्रों का निरंतर सैनिटाइजेशन करवा रहा है |