अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर की जांच करने धमके ड्रग इंस्पेक्टर,मचा हड़कम्प, संचालक फरार

ओम प्रकाश मिश्र

मिर्ज़ापुर

स्थानीय क्षेत्र के दीपनगर व पटेहरा में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर का जांच करने शनिवार दोपहर ड्रग इंस्पेक्टर धमके। छापेमारी की जानकारी मिलते ही सभी मेडिकल स्टोर संचालक अपने शटर गिराकर मौके से फरार हो गये। अतंर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय राजनेता के शिकायत पर दीपनगर में अवैध रुप से चल रहे मेडिकल स्टोर का जांच करने जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम दीपनगर में पहुँची की सभी मेडिकल स्टोर संचालक में हड़कम्प मच गया। एक दो मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी संचालक जांच के भय से फरार हो गये। स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले दीपनगर बाजार पहुँची जहां सबसे पहले दीपक मेडिकल स्टोर पर पहुँची । संचालन से रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगा तो पता चला कि एक वर्ष पूर्व ही लाइसेंस फेल हो चुका है साथ ही कई दवाओं के बिल भी नहीं मिले,बिना बिल के मेडिकल स्टोर से दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिस पर संचालक के मेडिकल स्टोर को बन्द कराकर जिले पर कागजात के साथ मिलने का निर्देश दिया ततपश्चात टीम पूजा मेडिकल पर गयी जहां बिक रहे सेनेटाइजर का सेम्पलिंग कराने हेतु अपने पास ले लिया बगल में लगे टेल मेडिकल स्टोर की बोर्ड देखकर पहुँचे तो मेडिकल बन्द रहा जिस पर नोटिस भेजने की बात कहकर पटेहरा चौराहे पर चल रही कमलेश मौर्य की डिस्पेंसरी व प्रीति मेडिकल स्टोर पर पहुँचे लेकिन दोनों अपने शटर को गिराकर मौके से फरार हो गये। हालांकि टीम ने सभी मेडिकल स्टोर का नाम लिखकर अपने साथ लेकर गयी । जांच कर रहे सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही सभी मेडिकल स्टोर की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी। जांच से सभी मेडिकल स्टोर संचालक में हड़कम्प मच गया।

Translate »