अनपरा गांव में 30 लोगो के लिये गये सेम्पल जिला अस्पताल भेजा

अनपरा सोनभद्र।विश्व माहामारी कोविड 19 कोरोना वायरस के अनपरा में एक संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है शनिवार को कोरोना सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 30 लोगो की थर्मल स्कैनिंग की तथा माउथ स्वेष व नोज स्वेष के नमूने जांच के लिए।
कोरोना के संक्रमण की जांच के लिये विकास खण्ड क्षेत्र के अनपरा गांव सहित आस-पास के गांवों में आये प्रवासी मजदूरों सहित स्थानीय लोगो का शनिवार को थर्मल स्कैनिग की गयीं तथा सेम्पल लिये गए अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि टीम द्वारा सेम्पल लिये गए है जिसे जिला अस्पताल भेजा जाएगा तथा अनपरा में जिस जगह कोरोना मरीज मिला है उस जगह को 250 मीटर की एरिया को सील कर दिया गया है चार टीम गठित कर 180 घरों को चेक किया जाएगा एएनम,आशा आंगनबाडी की ड्यूटी लगाई गई है टीम में डॉ शैलेन्द्र,फ़ार्मशिष्ट आजाद अहमद,एलटी अमित,शिवम,पायलट भोला प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Translate »