अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में वितरित किया सैनिटाइजर एवं मास्क

सोनभद्र।सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र ने
आज सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री को सैनिटाइजर व मास्क अधिवक्ताओं में वितरण हेतु सौपा।

सामग्री सौंपते हैं समय सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जेसी विमल सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में सबसे ध्यान देने वाली बात साफ-सफाई व सतर्कता है. हाथों की सफाई सबसे महत्वपूर्ण है,क्याेंंकि इसी माध्यम से यह वायरस हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है. ऐसे में खाने से पहले साबुन से हाथों की सफाई व भीड़ में निकलने से पहले मास्क का उपयोग करना चाहिए. घर में सेनिटाइजर तैयार कर हम बिना पैसा खर्च किये अपने पूरे परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं. इससे अस्पताल व दवा दुकान में मास्क और सेनिटाइजर खरीदने की मारामारी से बचा जा सकता है. राजधानी के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस को लेकर भयभीत नहीं होने की सलाह दी है.हालांकि कुछ सावधानी अपनाने को जरूर कहा है. रिम्स के फिजिसियन डॉ बिंदे कुमार ने बताया है कि हाथों की अगर समय-समय पर सफाई की जाये, तो वायरस के दुष्प्रभाव से काफी हद तक बचा जा सकता है. हाथों की सफाई कर हाथाें की बैक्टीरिया समाप्त हो जायेगी. खाने से पहले, ब्रश व मुंह को धोने से पहले हाथ की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए. इससे वायरस मुंह, नाक या आंख के माध्यम से शरीर में प्रवेश नहीं कर पायेगा.
सेवा समर्पण संस्थान के जिला कार्य समिति सदस्य आलोक कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन काल से यह मुख्य दार्शनिक विचारधारा रही है कि हमें प्रत्येक नागरिक के अधिकार को सृजित करने व दिलाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के कर्तव्य निर्धारित करने चाहिये। उक्त दर्शन अधिवक्ता गण एवं आम समुदाय पर भी लागू होता है। अधिकारों की मांग हमेशा की जाने पर स्वार्थ की भावना सामने आती है एवं जब कर्तव्य की बात भी की जाती है तो निस्वार्थ भावना प्रस्फुटित होती है। इस बात को महसूस किया जाता है कि मानव अधिकार को सुरक्षित रखने में मानव कर्तव्य आत्मीयता से किया जाना चाहिये मनुष्य अपने आप को आत्मीयता से मानव कर्तव्य की ओर प्रेरित करे तो मानव अधिकार अपने आप में स्थापित हो जायेगा। ऐसा आदर्श समाज हमारे भारत वर्ष में पहले था जब प्रत्येक व्यक्ति धर्म के अनुसार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दूसरों के अधिकारों की रक्षा करता था और दूसरों को खुशहाली दिलाता था इसलिए आप के सम्मान में सेवा समर्पण संस्थान ने एक छोटी सी भेंट दी है।

Translate »