*वृक्षा रोपण के साथ गमछा, मास्क, खाद्य सामग्री व कागज के थैलों का किया वितरण
*आमजनों को कोरोना से बचाव के उपायों से कराया अवगत
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली महिला समितियों ने शुक्रवार को *“विश्व पर्यावरण दिवस”* के अवसर पर अपने निकटवर्ती क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये ।
इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ पौधे, खाद्य सामग्री,गमछा व कागज के थैले इत्यादि वितरित किये गए तथा अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया ।
एनसीएल निगाही के अंतर्गत आने वाली *“सृष्टि महिला समिति”* की सदस्याओं द्वारा, समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आस पास के लोगों मे पौधों का वितरण किया गया |
एनसीएल जयंत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली *”समर्पिता महिला समिति”* के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद के मार्गदर्शन में संविदा पर काम कर रहे 50 सफाईकर्मियों में गमछा, सत्तू गुड व मास्क का वितरण किया गया |
एनसीएल अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली *“सुरभि महिला समिति”* की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के मार्गदर्शन में अमलोरी क्षेत्र में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित 200 नग कागज के थैले एवं 250 नग कागज के कूड़ादान अमलोरी बाजार परिसर में वितरित किये गये l सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं व युवतियों को इसके लिए पारिश्रमिक दिया गया ताकि स्वरोजगार को प्रेरणा मिल सके |
इसी क्रम में समिति द्वारा ग्राम भरुहा में 130 नग फ़लदार वृक्षों के पौधे (आम्, अमरुद, जामुन, निम्बू, कटहल, आंवला) का वितरण किया गया |
एनसीएल बीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली *“प्रेरणा महिला समिति”* की सदस्याओं द्वारा समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनीता गोडसे के मार्गदर्शन में निकटवर्ती ग्राम बांसी में 100 फलदार पौधे वितरित किये ।
ककरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली *“एकता महिला समिति”* के सौजन्य से,समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में ककरी गेस्ट हाउस के बगीचे में करीब 50 फलदार पौधे लगाए गए तथा वहां पर उपस्थित लोगों में पौधों का वितरण भी किया गया |
वृक्षारोपण तथा पौधों के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया तथा वहाँ पर उपस्थित लोगों को बार बार हाँथ धोने, मुह को ढक कर रखने तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने का संदेश भी दिया गया |