अनपरा गांव को कोरेना पॉजिटिव मिलने से बने हाट स्पॉट की मॉनिटरिंग करने म्योरपुर से पहुँचा चिकित्सको का दल

अनपरा सोनभद्र।जिला प्रशासन द्वारा अनपरा गांव को कोरेना पॉजिटिव मिलने से बने हाट स्पॉट की मॉनिटरिंग करने म्योर पुर से पहुँचा चिकित्सको का दल।मिली जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनपरा गांव में कोरेना पॉजिटिव पाये जाने से जिला प्रशासन द्वारा अनपरा गांव को हाट स्पॉट बनाते हुये सील कर म्योरपुर से आये चिकित्सको के दल के द्वारा थर्मल स्कैनिग एवं शैम्पूलिंग ली जी रही है।बताते चले कि अनिल उर्फ मनीष जो 12 वर्ष का बालक है जो अपने परिवार के साथ मुंबई से अनपरा आया था और वेंकट मोड़ के पास रहता है उसका करो ना पॉजिटिव पाया गया है।जिसे मीरजापुर चिकित्सालय भेज गांव की मानिटरिंग की जा रही है।

Translate »