सोनभद्र। देश व प्रदेश की लोकप्रिय सरकार लघु एवं सीमांत किसानों के आय को बढ़ाने के लिए ‘‘प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि‘‘ योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाय। बैंकर्स सर्विस एरिया का बहाना न बनायें, सकारात्मक रूख अपनाते हुए ‘‘प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि‘‘ योजना के लाभार्थियों का के0सी0सी0 मानक के अनुरूप बनायें और जरूरत के मुताबिक अलग से पशु पालन के लिए दो लाख रूपये तक का कर्ज भी दें। लापरहवाह बैंक मैनेजरों को चिन्हित किया जाय और जरूरत के मुताबिक कार्यवाही भी की जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने ‘‘प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि‘‘ योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने सम्बन्धी समीक्षा बैठक में दियें। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लीड बैंक प्रबन्धक से ‘‘प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि‘‘ योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने क कैफियत तलब की और मानक के अनुरूप लक्ष्य पूरा न होने पर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुए पात्रों के लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि बैंकर्स निर्धारित प्रारूप-1 व 2 में सम्बन्धित प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूरी तत्परता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 30 जून, 2020 ‘‘प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि‘‘ योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, लीड बैंक प्रबन्धक सूर्यदत्त संतोषी, उप निदेशक कृषि ए0के0 गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला पशु पालन अधिकारी डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव, डीडीएम नाबार्ड सहित बैंकर्स आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal