ओम प्रकाश मिश्रा

अहरौरा।
थाना क्षेत्र के बाराडीह गाँव मे एक युवक को दूसरे के छत पर जाना उसके लिये काल बन गया।सुबह युवक का पड़ोसी के घर के बाहर शव मिलते ही सनसनी फैल गयी, ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी।विनोद पुत्र स्व रामजतन उम्र 35 वर्ष निवासी बाराडीह घर मे अकेले रहता था।मा बाप पहले ही चल बसे थे।विनोद की पत्नी की भी मौत हो चुकी है।दो बच्चे है जो अपने ननिहाल रहते हैं।विनोद क्रेसर कटर प्लांटो पर मजदूरी करता था।सूत्र बताते हैं विनोद रात्रि एक बजे पड़ोस के ही होरी लाल हरिजन के छत जा पहुँचा,जहां परिवार के सदस्यों ने किसी वस्तु से सर पर चोट मार घायल कर दिये और छत के नीचे आंगन में धक्का दे दिया फिर वहां से उसे बाहर चबूतरे पर लाकर सुला दिया।विनोद की छत पर से गिरने के दौरान मौत हो गयी।छत, आंगन और बाहर चबूतरे पर भी खून के अंश गिरे हुए मिले।चर्चा ये भी है कि रात के अंधेरे में चोर समझ कर पड़ोसी ने पिट पिट कर मार डाला।मामले की तपतिष अहरौरा पुलिस कर रही हैं।शव को कब्जे में लेकर विधिवत कार्यवाही की जा रही हैं।फिलहाल ख़बर् लिखे जाने तक मौत का स्पष्ट कारण का पता नही चल पाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal