वाराणसी में नोवेल संक्रमण का कहर जारी है आज तीन नये कोरेना पॉजिटिव मरीज मिले

वाराणसी। वाराणसी में आज बीएचयू लैब से 153 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए । जनपद में 3 नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं । कोरेना संक्रमण के मरीजो की संख्या 190 हो गई है
पॉजिटिव आए 3 मरीजों में एक 22 वर्षीय मरीज ग्राम भीखमपुर पोस्ट सेवापुरी थाना कपसेठी का रहने वाला हैl मुंबई के एक होटल में हेल्पर का काम करता थाl ट्रेन से मुंबई से वाराणसी वापस आयाl
45 वर्षीय दूसरा मरीज सुलटनकेश्वर थाना रोहनिया में रहता है l यह मरीज पॉपुलर हॉस्पिटल में वार्ड आरएमओ का काम करता है।
27 वर्षीय तीसरा मरीज ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल है l पुलिस लाइन की बैरक नंबर 6 में रहता था l इसका संबंध पूर्व में पॉजिटिव आए पुलिसकर्मी की कांटेक्ट ट्रेसिंग से है ।
ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l डिस्चार्ज हुए मरीजों का संबंध सूजाबाद एवं हीरामनपुर हॉटस्पॉट से है l
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 190 हो गई है l 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । *एक्टिव मरीजों की संख्या 63 है ।
सुलटनकेश्वर थाना रोहनिया एवं भीखमपुर थाना कपसेठी नए हॉटस्पॉट बनेंगे । इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 98 हो गई है ।*30 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं l एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 68 है* जिसमें से 31 ऑरेंज जोन में एवं 37 रेड जोन में हैl
जनपद में आज कुल 156 सैंपल कलेक्ट किए गए l अब तक 6048 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 5564 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं l 484 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है । प्राप्त परिणामों में 5374 परिणाम नेगेटिव एवं 190 परिणाम पॉजिटिव है।

Translate »