डाला।डाला गोलीकांड में मारे गए अमर शहीदों की 29 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंस व मास्क का ध्यान रखते हुए वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सांकेतिक चक्का जाम कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
डाला तेरा यह बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान के गगनभेदी नारे से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। आज ही के दिन सपा शासन काल में पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज व गोली से एक छात्र समेत नौ लोग शहीद हो गए थे इन सभी शहीदों ने हजारों लोगों के साथ उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम की डाला,चुनार, चुर्क, सीमेंट फैक्ट्री को प्राइवेट सेक्टर में तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव द्वारा बेचे जाने का विरोध कर रहे थे इस दौरान मुलायम के इशारे पर तत्कालीन डीएम ने सुरक्षा जवानों से आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज समेत ताबड़तोड़ पुलिस से गोली चलवा दिया था।
शहीद छात्र परिवार ने की पूजा शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद हुए छात्र राकेश तिवारी के परिवार के लोगों द्वारा सुबह से गगनभेदी मंत्रोचार के साथ पूजा प्रारंभ कराया गया जिसमें सुबह से दुर्गा सप्तशती पाठ’ हरि कीर्तन व सुंदर कांड पाठ किया गया। गोलीकांड के समयानुसार तीन बजकर बीस मिनट पर राजमार्ग पर वाहनों को रोककर सांकेतिक जाम किया गया इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर शहीद परिवार सपना ,विजय ,कलावती देवी, सुखमानी देवी, जितना देवी, बैजन्ती देवी, प्रभावती , हृदय नारायण तिवारी, स्थानीय अल्ट्राटेक सिमेंट वर्कर्स युनिट हेड राहुल सहगल, एच आर हेड रमेश ओझा, सुरेश शर्मा, वन्य जीव बोर्ड सदस्य श्रवण कुमार,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर,व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन,डाला मंडल दीपक दूबे, सुनील सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, अंजनी पटेल,धीरेंद्र प्रताप सिंह , रविंद्रदेव पांडेय ,हरेन्द्र पाण्डेय, राजीव कुमार, देवनाथ ,सजावल पाठक , नीरज दूबे,महेश सोनी, राणा सुभाष राव अम्बेडकर, लक्ष्मण पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश तिवारी समेत सैकडों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने किया।
यह हुए थे शहीद
डाला गोलीकांड में निगम के कर्मचारी रामप्यारे कुशवाहा ,शैलेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र दुबे, बालगोविंद” रामधारी ,रामनरेश राम ,नंद कुमार गुप्ता ,दीनानाथ एवं छात्र राकेश उर्फ जयप्रकाश त्रिपाठी शहीद हो गए थे इसके अलावा सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।