भीषण गर्मी में बिजली की आखमिचौली से उपभोक्ता परेशान

शाहगंज।सोनभद्र- कोरोना वैश्विक महामारी लाकडाउन4 के बीच म्ई के आखिरी सप्ताह में भगवान भास्कर के प्रंचड धूप व गर्मी से पृथ्वी का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। भीषण गर्मी में इन्हीं सब के बीच सबस्टेशन शाहगंज के अंतर्गत शाहगंज, खजुरी, बरवा, अंरगी, गौरीशंकर फिडरो मे पांच दर्जन से अधिक गांवो मे पिछले तीन दिनों से बिजली की आखमिचौली से उपभोक्ता परेशान है। तीन दिन पहले तेज आंधी तुफान की वजह से विद्युत आपूर्ति पुरी तरह धराशायी हो गई थी और पोल गिर जाने के बाद से किंगरीं सहित कुछ अन्य गांवों में विद्युत आपूर्ति पुरी तरह से आज भी बंद हैं और अन्य फिडरो मे दिन में नाममात्र विद्युत आपूर्ति दिया जा रहा है जिससे भीषण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही हैं और शाम होते ही दर्जनों बार ट्रिंपिग होने से उपभोक्ताओं मे रोष व्याप्त है। सबस्टेशन पर सीयूजी नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि रोस्टिंग की वजह से विद्युत आपूर्ति बंद हैं।

Translate »